कुडू प्रखंड में1 सप्ताह से बंद पड़े जलापूर्ति को जल्द शुरू कराने के साथ,जिले के सभी खराब पड़े चापाकल को जल्द मरम्मती कराने की मांग की
लोहरदगा-झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने शुक्रवार को पीएचडी के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की, उन्होंने मसियातु गांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद कराए जाने तथा विकास कार्यों सहित जिले के अन्य विकास योजना पर चर्चा की। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता से कुडू प्रखण्ड के उमरी गाँव स्थित कोयल नदी तट के पंप हाउस का स्टार्टर स्विच जल जाने के कारण बीते एक पखवाड़े से कुडू में जलापूर्ति ठप्प है जिसके कारण कुडू एवं टाटी पंचायत की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अविलंब चालू करने का मांग किया जिला अध्यक्ष ने जिले सहित प्रखंड में खराब पड़े सभी चापाकल को जल्द मरम्मत कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को जिले के विभिन्न समस्या व योजनाओं पर चर्चा की तथा कार्य जल्द संपन्न कराने की मांग की जिस पर कार्यपालक अभियंता ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि कुड़ू प्रखंड सहित जिले भर के तमाम खराब चापाकलों की मरम्मत जल्द करा दी जाएगी। साथ ही कुड़ू के मसियातु गांव में मुख्यमंत्री के आदेश पर कराए जा रहे कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। जिलाध्यक्ष के साथ मैं जिला प्रवक्ता मो फुरकान अहमद, जिला सचिव संजीव तुरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय उराँव, विवेक उराँव, किसको प्रखंड अध्यक्ष साकिर हुसैन, सहादत अंसारी