पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
CHATRA: पिपरवार । पिपरवार कोयलांचल तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पिपरवार कोयलांचल के बचरा चार नंबर मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। पिपरवार महाप्रबंधक सीबी सहाय ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश में 75वे स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। महाप्रबंधक सीबी सहाय ने कहा कि कोयला उत्पादन में पिपरवार क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है।अगर सच्ची लगन और मेहनत से कार्य किया जाय तो वह दिन पिपरवार क्षेत्र के लिए गौरवशाली इतिहास को दूहराया जा सकता है।
महाप्रबंधक सीबी सहाय ने कहा कि क्षेत्र में दो नये परियोजना चालु होना है उनमें अशोक ओपेन कास्ट टू और पिपरवार अंडर ग्राउंड माइंस शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाप्रबंधक ने क्षेत्र के रैयतों विस्थापितों श्रमिकों यूनियन प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों समाजसेवी पत्रकारों को तहे दिल से बधाई दी। इसके पूर्व महाप्रबंधक कार्यालय में भी महाप्रबंधक सीबी सहाय ने झंडोत्तोलन किया, इसके अलावे मगध संधमित्रा महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक केके सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
पिपरवार थाना में थाना प्रभारी नितेश कुमार दूबे, अशोक परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी, सीएचपी सीपीपी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी डी कुमार, सीसीएल के सभी पीट यूनिट विभाग के लोगों ने झंडोत्तोलन किया,
जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव रविन्द्र नाथ सिंह, सीसीएल सीकेएस कार्यालय में एसके चौधरी,आरकेएमयू के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव भीम प्रसाद मेहता,यूसीडब्लूयू के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बचरा में प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बचरा में प्रधानाध्यापक छेदी महतो, के क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी गैर-सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और आजादी का जश्न मनाया गया।