पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार । सीसीएल पिपरवार क्षेत्र मे शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर मदरसा इमदादुल उलूम बहेरा मे भीएमएन क्लब एंव बहेरा अंजुमन के द्वारा शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया।समारोह मे जंग ऐ आजादी में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूत शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरावं सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।कारी रेयासत ने कहा कि दोनों वीर शहीदो ने जंग ऐ आजादी में अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिये थे।शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह ने देश आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है, उनके शहादत को कभी भी भुलाया नही जा सकता है।संथाल परगना से दोनो ने देश आजादी एवं अंग्रेजो को खदेड़ने के लिए संघर्ष की शुरूआत की थी।उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।भीएमएन क्लब के संरक्षक इकबाल हुसैन ने कहा कि शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरावं सिंह आजादी के ऐसे दिवाने थे। कि दोनों ने अंग्रेजी फौज को रामगढ़ हजारीबाग और चतरा के निर्णायक युध्द मे अंग्रेजो को खदेड़ने का काम किया था,जो आज भी इतिहास के पन्नो में दर्ज है। दोनो के बलिदान को झारखण्ड कभी भुला नही सकता है।दोनो स्वतत्रंता सेनानी ने देश के लिए शहादत दी है,उन्होंने राज्य सरकार से दोनों शहीदो के परिवार को सम्मान और उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है।साथ ही शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के दिखाये मार्ग पर चलकर उसके अधुरे सपनों को साकार करने की अपील की।युवा पीढ़ी को इसकी जानकारी देते हुए गांव राज्य और देश के लिए बेहतर कार्य करने की अपील की।इस मौके पर बहेरा मदरसा मे कुरानखानी का आयोजन किया गया जिसमे कई लोग शामिल हुए।अंत मे दोनों स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए उसके रिसाले शवाब के लिए दुआ मांगी गई,जिसमे क्षेत्र एवं राज्य की खुशहाली की भी दुआ मांगी गई।इस मौके पर हाजी आशिक अली,हाजी प्रवेज आलम,हाजी कमालउदीन, हाजी जसीम,हाजी कलीम, हाजी रेयाज,हाजी अब्दुल रशीद,इकबाल हुसैन, असलम, जुलफाम, इरफान, मन्जूर, अनवर,शाहजहां, खुर्शीद,इदरीश अंसारी, सकील अंसारी, जैनुल अंसारी, एहसान, अनीश सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।