पिपरवार से अपर्णा चक्रवर्ती की रिपोर्ट
पिपरवार।
पिपरवार क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के पेशेंट को देखते हुए शुक्रवार को
टंडवा से डॉ की टीम आई थी जिसमें डॉ जयनारायण लैब टेक्नीशियन रणधीर कुमार के साथ दो लोग और थे। इस दौरान कोयलांचल के बेंती से 25, हफुआ से 22 ,बचरा अस्पताल से 25 और बचरा चार नंबर ग्राउंड के सब्जी विक्रेताओं के 37 लोगों का स्वाद लेकर जांच के लिए भेजा गया। ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व ही सीसीएल पिपरवार के अशोक परियोजना में 1 से चलकर में संक्रमित पाया गया था इसी को लेकर युद्ध स्तर पर कोरोनावायरस जांच लोगों की कराई जा रही है।
त्रिपुरा क्षेत्र के कॉलोनी को सैनिटाइज करना जरूरी
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी को सैनिटाइज किया जाना बहुत ही जरूरी है उक्त बातें आरसीएमएस कि पिपरवार क्षेत्रीय सचिव सतीश कुमार पांडे ने कही उन्होंने कहा कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी पर आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है इन कॉलोनी में रहने वाले लोग चिंतित हैं कि आसपास से जब कितनी मात्रा में कोरोना के शिकार लोग मिल रहे हैं तो कहीं पूरी कॉलोनी कोरना के जग में ना आ जाए ऐसे में यदि कॉलोनी को सैनिटाइज नहीं किया गया तो कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी की परेशानी बढ़ सकती है कर्मचारियों की परेशानी पर सीसीएल प्रबंधन का नजरिया और उदासीन करने वाला है सतीश ने कहा कि कॉलोनी को संतुष्ट करने में विहार प्रबंधन के द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही है जो मजदूरों के हित में अच्छा नहीं है।