रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें 11 जनवरी का समय मिला है। मुख्यमंत्री झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रख सकते हैं। साथ ही राज्य में विकास के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन की पीएम से ये पहली मुलाकात होगी। उन्होंने कहा था कि चुनाव खत्म राजनीति खत्म। प्रधानमंत्री से झारखंड का मुख्यमंत्री राज्य के विकास के मुद्दे पर बातचीत करेगा।
