सीनियर संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपना ट्वटिवर हैंडल उन महिलाओं को सौंपा है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है. इनमें सात महिलाएं शामिल हैं, जो बारी-बारी से पीएम मोदी के ट्विटर के जरिये अपनी कहानी साझा कर रही हैं.
सबसे पहले चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने ट्वीट किया. उन्होंने पीएम मोदी के हैंडल से अपनी मुहिम फूड बैंक इंडिया के बारे में बताया है. स्नेहा ने बताया कि मैंने अपनी मां से प्रेरित होकर बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली और मैंने फूडबैंक इंडिया के नाम से यह पहल शुरू की.
पीएम के कदम से बढ़ा आरिफा का आत्मविश्वास
कश्मीर की आरिफा को भी पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट संभालने का मौका मिल रहा है. आरिफा कश्मीर की हैं. वे कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं. नमदा बुनकर ऊन के कारपेट बनाती हैं. कश्मीर में लुप्त सी हो चुकी इस कला को आरिफा ने नया मुकाम दिया है. आरिफा ने कहा कि इस कला का पीएम मोदी के इस कदम से उनका हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस कदम से महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. आरिफा ने कहा कि जब परंपरा का मिलन आधुनिकता से होता है तो चमत्कार हो सकता है. मैंने अपने काम के दौरान ये महसूस किया. पहली बार दिल्ली में मैंने प्रदर्शनी में शिरकत की. मैं घर में बने आइटम लेकर गई थी. इस प्रदर्शनी में मुझे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला.