कुडू – लोहरदगा : कुडू थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हो रही की घटनाओं में संलिप्त चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता पाई है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी की घटनाओं में संलिप्त 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार 26 जनवरी को काण्ड संख्या 161/2020 धारा 457/ 380 के तहत जेल भेज दिया है। कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने इसकी जानकारी दी। गौर तलब है कि जिले में चोरी की घटना में हुई वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के निर्देशानुसार टीम बनायी गयी। जिसमे कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर हाता टोली निवासी स्व काशीनाथ सिंह के पुत्र संतोष सिंह, कृषणा उरांव के पुत्र मदन उरांव, स्व बिगु उरांव के 60 वर्षीय पुत्र कृषणा उरांव और टाटी पतरा टोली निवासी स्व मन्ना उरांव के पुत्र राम उरांव, सीमन टोप्पो के पुत्र बिपिन टोप्पो एवं कुडू ब्लॉक मैदान निवासी किशुन राम के पुत्र बिनोद राम उर्फ़ बुतरू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी चोरों ने बिते वर्ष 23 दिसंबर की रात टावर मोहल्ला निवासी संजय पासवान के घर में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी ने कृषणा उरांव के घर में दारु पिया था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना में संलिप्त चोर गिरोह को पकड़ने और छापेमारी के दौरान चोरों के पास से चांदी का दो पायल, एक नाक का लौंग, एक सोना का नथिया, एक चांदी का सिकरी और लॉकेट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गिरोह के कुछ साथी घर का दिन में रैकी कर बताते थे कि कौन सा घर खाली है। इनकी गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में कमी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस ने चोरी गिरोह का किया उद्भेदन, 6 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ चोरी का खुलासा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश