बेला पंचायत के दो लोगों ने बीडीओ को दिया आवेदन, लगाया न्याय का गुहार
चौपारण (हजारीबाग) : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं पर कुछ लोगों के मिली भगत से भारी गड़बड़ी व उलट फेर का मामला उजागर हो रहा है।पीएम आवास में रजिस्ट्रेशन किसी के नाम से है और भुगतान किसी और को कर दिया गया है। प्रखण्ड के बेला पंचायत के दो पीड़ितों ने बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा को आवेदन देकर पीएम आवास की मांग के साथ न्याय की गुहार लगाया है। वहीं पत्र को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार,बरही विधायक, उपायुक्त हज़ारीबाग़, अनुमंडल पदाधिकारी को भी प्रतिलिपि सौंपा है। पीएम पहले आवेदन के अनुसार राजीव रंजन यादव पिता राजकुमार यादव ग्राम भूषणडीह ने लिखा है कि सत्र 2018 – 19 प्रधानमंत्री पर नही मेरा मकान बना न ही मुझे पीएम आवास का पैसा मिला। जब हम पीएम आवास के लिए आवेदन अप्लाई करने गए तो हमे इसकी जानकारी मिलती है कि आपको पूर्व में पीएम आवास मीला है। छानबीन के दौरान पता चला कि मेरा पीएम आवास पर सम्बन्धीत पदाधिकारीयों के मिली भगत से किसी औऱ को भुगतान कर दिया। इसी तरह का एक और मामला बेला पंचायत के अंगिरा देवी पिता गणेश महतो ग्राम बेला ने भी लगाई है। अगर उच्च स्तरीय जांच हो तो इस तरह के और भी मामले पंचायत में उजागर हो सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास में बेला पंचायत के घोर अनियमियता के पोल खुल सकती है। इसकी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए औऱ जाँच कर हमलोगों का आया हुआ प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पंचायतो में दलालों द्वारा पीएम आवास के नाम पर लाभुकों से मनमाना कमीशन वसूला जा रहा है। नहीं देने पर नाम हटा देने की भी धमकी दी जाती है। कुछ ऐसे भी मामले हैं जहाँ पक्का मकान को दिखाकर फिफ्टी फिफ्टी में पीएम आवास का बन्दर बाट हुआ है।