कोरोना को लेकर विधायक के दिशा निर्देशों का पालन करने का लिया गया निर्णय
गुरुवार को माणडर प्रखण्ड कार्यालय साभागार में विधायक बंधु तिर्की के निर्देशानुसार प्रखण्ड अध्यक्ष जमील मलिक के अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक हुई उपस्थित लोगों को जमील मलिक ने कहा कि कोरोना माहामारी को लेकर विधायक के द्वारा कोसटैन लिभन अस्पताल माणडर और रेफरल अस्पताल माणडर को पांच पांच आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करा दिया है कोराना जागरूकता के लिए कोरोना प्रचार रथ पंपलेट के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से बचाव अधिक से अधिक कोराना टेस्टिंग और18साल से 45साल तक के आयु वाले नागरिक को भेक्सीनेस कराना लोगों के बीच भ्रम को दूर करना इन सारी बातों को गांव टोला के लोगों को बताना होगा साथ यश तुफान में घर मकान फ़सल नुकसान हुआ है उसके लिए आपदा फोर्म भर कर अंचलाधिकारी को दें और कोराना काल में हरेक पंचायत में जो मृत्यु हुआ है उसका आंकड़ा आप एक सप्ताह के भीतर ही देना होगा।साथ साथ अपने अपने पंचायतों के कृषकों को बताय कि सरकार के द्वारा धान बिज का भी वितरण किया जा रहा है उसे प्रखण्ड से सम्पर्क कर ले साथ पंचायत अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया कि आप अपने अपने पंचायतों में घुमे और रोड नाली या किसी भी तरह का समस्या से अवगत होकर अपने प्रखंड अध्यक्ष या वरीये पदाधिकारी को सुचना दें इस अवसर पर मंगा उरांव जुवेल तिग्गा सेरोफीना मिंज एवं सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे