किस्को:- प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जितिया पर्व विधिवत रूप से मनाया जा रहा है इस दौरान निर्जला होकर महिलाएं अपने संतान की सुख-समृद्धि के लिए नदी से जल लाकर पीपल के नीचे जल धारकर पूजा अर्चना की एवं संतान के लिए रखा जाने वाला व्रत में निर्जला यानी कि (बिना पानी के) पूरे दिन भर उपवास किया गया ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश