किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में यास चक्रवर्ती तूफान और बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है जिससे कई गरीबों के आशियाने यूं ही के गरीबों का आशियाना उजाड़ डाला जिससे घर से बेघर होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि किस्को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकी अंतर्गत बरनाग गांव में अर्पण कुजूर अपने छोटे से आशियाने में मात-पिता, पत्नी एवं दो बच्चों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे थे जिन्हें यास चक्रवर्ती तूफान और बारिश ने न सिर्फ घर के आशियाने को उड़ा डाला बल्कि भुक्तभोगी परिवार को आर्थिक संकट में ला खड़ा कर दिया। इस संदर्भ में भुक्तभोगी अर्पण कुजूर का कहना है कि घर का आशियाना उड़ने से हमारे परिजनों को काफी कठिनाइयों का दौर से गुजरना पड़ रहा है। भुक्तभोगी अर्पण का कहना है कि प्रखंड प्रशासन सकारात्मक पहल करे ताकि फिर से अपने उजड़े हुए चमन को बनाकर पूरे परिवार के साथ ख़ुशी-खुशी जीवन यापन कर सकें।