सरकार के द्वारा किसानों से धान 2050 प्रति क्विंटल लेने का फैसला लिया गया है
मगर अभी भी किसान 12 सौ रुपये क्विंटल धान बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं।
किसानों का धान 2050 रुपए प्रति क्विंटल लिया जाएगा प्रति क्विंटल एमएसपी 1868 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है लेकिन राज्य सरकार प्रति क्विंटल 182 बोनस के तौर पर किसानों को दे रही है 1 दिसंबर से सभी केंद्रों पर शुरू की गयी है धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया
एक किसान बीगल उरांव ने बताया कि एक एकड़ में धान लागये हैं बाज़ारों में धान कम रैट पर बिक रहा है इस लिए केंद्र में हम धान देने आए हैं जिस से कुछ फायदा हो सके
प्रखण्ड के सोंस लैम्पस के अध्यक्ष अजय साहू ने बताया कि एक तारीख से राजिस्टेश शुरू की गई है किसान बाजारों में धान बेचने के बजाय लैम्पस में धान बेचे और सरकार के द्वारा दी जा रही बोनस का लाभ उठाएं