कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रदेश भा ज पा कमिटी के निर्देशानुसार प्रखण्ड भा ज पा कमिटी के अध्यक्ष लखन उरांव के नेतृत्व में बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय के समीप पंचायत चुनाव समय पर नही कराने,धान अधिप्राप्ति सुरु नही किये जाने आदि मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोहरदगा प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी ने कहा कि झारखंड में सरकार पूरी तरह से फेल है,चुनाव के समय तो बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई गई परन्तु एक वर्ष पूरे होने को हैं और आज तक एक भी वादा पूरा नही कर पाई और तो और समय पर पंचायत चुनाव भी नही करा पा रही है,उन्होंने कहा कि समय पर पंचायत चुनाव नही होने से गांव का विकास अवरुद्ध होगी सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराए।प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उरांव ने कहा कि झारखंड की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है झारखण्ड में विधान सभा का उपचुनाव हो सकता है तो फिर पंचायत चुनाव क्यों नही,उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रही है।धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने बी डी ओ पवन कुमार महतो से मिलकर राज्यपाल के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा।मांगपत्र में समय पर पंचायत चुनाव कराने,धान अधिप्राप्ति सुरु करने,के सी सी ऋण माफी कराने,बेरोजगारी भत्ता देने,बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने,महिलाओ की सुरक्षा के लिए मन्त्रिमण्डल में ठोस कानून बनाने,प्रधानमंत्री आवास की राशि मे बढ़ोतरी करने,कैरो प्रखण्ड में वर्षो से बनकर तैयार आई आई टी भवन,व अस्पताल को यथाशीघ्र चालू कराने की मांग की गई है।मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नाजिर आलम खान,प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंग उरांव,राजेन्द्र महतो,सूरज मोहन साहू,विशेश्वर प्रसाद दीन, मनोज साहू,विवेक प्रजापति,मोहन साहू,राधेश्याम लोहरा,श्यामसुंदर उरांव,राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।