कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
गठबंधन की सरकार पूर्व की सरकार के कार्यो की टीका टिप्पणी करने व्यस्त-विंदेश्वर
कैरो ( लोहरदगा ) : भारतीय जनता पार्टी कैरो द्वारा 15 अक्टूबर से लागातर भाजपा पार्टी के निर्देश पर कृषि चौपाल का आयोजन किया गया था जिसका कैरो प्रखण्ड मुख्यालय देवी मंडप के समीप प्रखंड अध्यक्ष लखन उराँव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर बुधवार को समापन्न की घोषणा कि गई। कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विदेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व जेएमएम कि पार्टी कृषि विल विधेयक के विषय मे जनता के बीच दुष्प्रचार कर रही हैं ।कुछ इसी तरह का दुष्प्रचार 2019 के विधानसभा चुनाव के समय भूमि अधिग्रहण बिल के विषय में जनता की जमीन भाजपा द्वारा छिनने का दुष्प्रचार गाँव की जनता के बीच किया था। चौपाल के माध्यम से मैं जनता से पूछना चाहता हूँ कि आप वताये किस किस की जमीन भाजपा के द्वारा छीनी गई । जब जब चुनाव आते हैं कांग्रेस पार्टी व जेएमएम की पार्टी जनता के बीच झूठा प्रचार करके सत्ता में बने रहना चाहती है गठबंधन सरकार के इस बहरूपिया मुखौटा को जनता जान चुकी हैं यह पार्टी कभी किसानों के हित में नही सोच सकती।भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है।कैरो प्रभारी नवीन कुमार टिंकू ने कहा कि कांग्रेस की गठबंधन वाली राज्य सरकार पुरवर्ती सरकार के कार्यों की टीका टिप्पणी करने में व्यस्त हैं ।इस सरकार में महिला सुरक्षित नहीं वेटियाँ घर से बाहर काम पर निकलती है तो घरवाले तबतक खाना नहीं खाते जबतक उनकी बेटी सकुशल घर नहीं लौट आती।अर्थात वर्तमान राज्य सरकार के नेतृत्व में राज्य की जनता भय एवं डर के माहौल में जीने के लिए विवश है ।अनुसुचित जनजाती मिर्चा जिला अध्यक्ष बजरंग उरांव ने कहा की कृषि विल विधेयक कानून से किसान की जीवन समृद्ध एवं खुशहाल होगा , अब किसानों के खाद, बीज समेत अपने उपज पैदवार की खरीद विक्री हेतु इस कानून से कोई परेशानी नहीं होगी । अपनी उत्पादित वस्तुवें घर बैठे वास्तविक दामों में किसान इस विल के माध्यम से बेच पाएंगे । देश की आजादी के बाद सत्तासीन कांग्रेस की सरकार यदि यह विल अपने कार्यकाल में ही लायी होती तो हमारे देश के किसान आज इतना कर्ज में नहीं डूबते किसान आत्महत्या करने पर विवश नहीं होता।आदरणीय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों की दर्द को अपनी दर्द समझते हैं इसी लिये उनके हित में यह कानून सदन में लाये । इस कानून से देश का किसान चारों और खुश दिखाई पड़ रहे हैं । देश के कोने कोने में विल के समर्थन में कृषि यंत्रों की पूजा हो रही हैं ।चौपाल का संचालन विवेक महतो ने किया ।मौके पर पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य विशेश्वर प्रसाद दीन ने भी चौपाल को सम्बोधित किया व प्रदेश अल्पसंख्यक मिर्चा के उपाध्यक्ष नाजीर आलम खान ने भी कृषि चौपाल पर प्रकाश डाला।मौके पर राजेन्द्र महतो, मोहन साहु, सुखन उराँव, मनोज साहू ,कृष्णा मणि यादव, विजय लोहरा, जगनारायण प्रजापति,श्यामसुंदर उरांव,राजेश सोनी,मनिदर साह, सुखन उरांव,चिखु उरांव,पंकज साहू,संजीव सुक्ला,दीपक दुबे आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे ।