कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : सोमवार को प्रखण्ड परिसर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व झारखंड कृषि ऋण माफी योजना जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनिलचन्द्र कुंवर ने सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रथ रवाना करने से पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा यह रथ कैरो प्रखंड के छः पंचायत अन्तर्गत 26 गांव का भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई उपक्रम सीमांत किसान को 90% तथा बड़े किसान को 80% अनुदान पर दिया जाना है।वंही कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों को आवेदन करने जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूक करना रथ का मुख्य उद्देश्य है।इस जागरूकता कार्यक्रम से क्षेत्र के किसान को काफी लाभ मिलेगा।मौके पर सीआई ऋषिदेव कमल,एटीएम अजय कुमार,बीटीएम विजय कुमार,तबरेज आलम,देवदत्त महतो,मनोज कुमार सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।