Home झारखंड प्रखंड सभागार में विधायक ने की विभाग वार समीक्षा बैठक

प्रखंड सभागार में विधायक ने की विभाग वार समीक्षा बैठक

चान्हो: प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में शनिवार को मांडर विधायक बन्धु तिर्की की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । बैठक में क्रमवार विभागों की समीक्षा की गई जन वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान विधायक ने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है वैसे योग लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द राशन कार्ड मुहैया कराया जाए और जिनका राशन कार्ड दूसरे गांव में बना हुआ है उन्हें जल्द से जल्द सुधार करके उनका राशन कार्ड अपने ही गांव में किया जाए।
जनवितरण सपलाई पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा की डोर टू डोर स्टेप सप्लाई में काफी अनियमितता बरती जा रही है जिस पर सुधार करने की आवश्यकता है।

आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान विधायक ने कहा की आंगनबाड़ी में जो भी विसंगतियां हैं उन्हें तत्काल सुधारा जाए। और जिन केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविका का चयन नहीं हो पाया है उसमें जल्द से जल्द चयन किया जाए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान विधायक ने थाना प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिए और कहा किठाना आम जनों के लिए है जो भी गरीब गुरबा थाना जाए उनसे उनकी समस्याओं को सुना जाए और दलालों का प्रवेश को रोका जाए।

Advertisement

पशु पालन विभाग ने बताया की मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत टाना भगत के परिवार को पशु वितरण करना है 81 पशु चान्हो आ गया है जल्दी ही लाभूकों को वितरण कर दिया जाएगा।
साथ ही विभाग के द्वारा विभिन्न पंचायतों में पशुओं के बीच वैक्सीनेशन का कार्य चलाया जाए।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की पेयजल व्यवस्था की समुचित व्यवस्था हो और जहां जहां सप्लाई किया जाना है वहां पर भी संगठनों को सुधार कर जल्द से जल्द जल की सप्लाई की जाए।जलापूर्ति सही से बहाल नहीं हुए तो इस मामले को विधानसभा में उठाया। जाएगा।
बैठक के बाद विधायक के द्वारा खाद आपूर्ति विभाग से आवंटन 15 लोगों को के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया साथी महिला बाल कल्याण विभाग से 2 व्हीलचेयर और दो लोगों के बीच बैसाखी का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय परिवारिक लाभ के तहत एक व्यक्ति को 20 हज़ार रुपये का भुगतान किया गया दो दिव्यांगों के बीच पेंशन वाच्य वृद्धा का आवंटन

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सहित मोहम्मद ईशतियक अजीत कुमार सिंह इरशाद खान अब्दुल्लाह अंसारी सुजीत शाही प्रमोद लाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Share this:

Advertisement

Previous articleसुरेंद्र राम के परिजनों से मिले सांसद प्रतिनिधि
Next articleजामताड़ा में नये जिला‌ पशुपालन पदाधिकारी ने‌ योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies f2movies moviesjoy primewire yesmovies swatchseries soup2day 123 series 123 tv shows hd 123movies 0123movie watch tv shows free online watch tv shows hd free watch anime online free watch movies free online watch tv series online free watch free movies online myflixer flixtor watch series online free soap2day watchmovieshd watchserieshd