किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में प्रकृतिक पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इधर सरहुल पर्व को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को ले सरकार की ओर से जनहित में जारी की गई गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए सरहुल पर्व मनाया गया। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के परहेपाट, सेमरडीह,पाखर, हिसरी, चरहु, अरेया, निरहु, महुगांव, बगड़ू, बेटहट, आनंदपुर, कसियाडीह, डटमा, नीनी, हुआहार, बानपुर, पतरातु, तिसिया,दुरहुल हुटाप, जनवल,किस्को सहित अन्य सभी गांवों में प्रकृतिक पर्व सरहुल की धूम रही। प्रकृतिक पर्व सरहुल काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा परम्परागत रीति-रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई साथ ही अखड़ा में ढोल नगाड़ों के गूंज के साथ सरहुल पर्व मनाया गया। वहीं क्षेत्र के पाहन पुजार द्वारा अपने-अपने गांव के अखाड़ो में पूजा अर्चना कराई गई। सरहुल के अवसर पर क्षेत्र के अखाड़े ढोल नगाड़े की धुन से गुंजायमान रहा। इधर आदिवासी समुदाय का प्रकृतिक पर्व सरहुल पर शोभायात्रा निकाली गई एवं एक दूसरे को सरहुल पर्व की बधाई दी गई मौके पर आजसू पार्टी के नेता मनोज उरांव,उदय उरांव, बिलंदर उरांव, व अन्य मौजूद थे।