कुडू – लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय परिसर कुडू में प्रखंड कांग्रेस कमिटी कुडू द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामले के आवेदन जमा करने हेतु “कॉंग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ” कार्यक्रम के तहत लगाए गए दो दिवसीय लोक सहायता शिविर में प्राप्त आवेदनो को गुरुवार 22 अक्टूबर को सीओ और बीडीओ को सौंपा। गौर तलब है कि झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेशवर उरांव के निर्देशानुसार प्रखंड परिसर कुडू में बुधवार 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को लोक सहायता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे भूमि विवाद से जुड़े कुल 34 आवेदन जमा हुए जबकि राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और एवं वृद्धा पेंशन के 22 आवेदन जमा हुए। गुरुवार को कॉंग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सीओ कमलेश उरांव और बीडीओ मनोरंजन कुमार को सौंपा गया है। सदरूल अंसारी ने बताया कि दोनों अधिकारीयों ने आश्वस्त किया है कि जमा किये आवेदनो के आधार पर समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा। शिविर में आदिबासी प्रकोष्ट के अध्यक्ष रमेश उरांव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जकारुद्दीन खान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जतन भगत, जयपाल मुंडा, शमशुल अंसारी, इरशाद अंसारी, मो अबु सरवर खान, सइमुद्दीन अंसारी, फागु उरांव, तल्हा, मनोज सिंह, मजीद पवरिया, जैपाल मुंडा, जीवन खाखा, बिन्देस्वर साहू, सुबोध उरांव, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्राप्त आवेदनो को सीओ एवं बीडीओ को सौंपा। आमजनों की समस्याओं का त्वरित निदान की कही बात।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश