कुडू – लोहरदगा : कुडू प्रखंड के उडुमुडू गांव में प्रशासन ने लंबे समय से विवादित एक निजी जमीन पर कब्ज़ा दिलाया। सीओ कमलेश उरांव और थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की मौजूदगी में उक्त ज़मीन पर लगी फसल को काटने का आदेश मिलने के बाद खुशी का इज़हार करते हुए एक पक्ष ढोल, मांदर बजाकर ज़मीन पर झंडा गाड़ा और खेत में लगी धान की फसल की कटाई कटाई की। गौर तलब है कि खाता नंबर 41 प्लॉट नंबर 135 रकबा 22 डिसमिल, खाता नंबर 41 प्लाट 1233 रकबा 64 डिसमिल व खाता नंबर 71 प्लाट 1988 रकबा 50 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। बिते 15 अक्टूबर को एक पक्ष के विकास उरांव नामक एक युवक के संदिग्ध अवस्था में गायब हो जाने और उसके गायब होने के पीछे का उक्त ज़मीन को कारण बाताते हुए एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर नामज़द प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कारवाई करते हुए जमीन पर कब्ज़ा दिलाया है। प्रशासन द्वारा जमीन का आधिपत्य भू-स्वामी को सौंपे जाने के साथ मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच वर्षों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। हालांकि लापता विकास का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश