Home Jharkhand प्रतिबंधित टीएसपीसी ने कोयलांचल में पोस्टर साटा पोस्टर से दहशत

प्रतिबंधित टीएसपीसी ने कोयलांचल में पोस्टर साटा पोस्टर से दहशत

पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट

चार दिनों तक कोयला ढुलाई सहित अन्य कार्य को बंद रखने का फरमान, कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप, पिपरवार पुलिस ने एक यूवक को पोस्टर चिपकाते पकड़ा, पुलिस के लिए बड़ी सफलता

पिपरवार। उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमिटी टीएसपीसी झारखंड ने एक बार फिर कोयलांचल तथा औद्योगिक नगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दुस्साहस दिखाया । टीएसपीसी संगठन ने जिस प्रकार 13 दिसंबर की रात हजारीबाग रांची और चतरा जिला के औद्योगिक एवं एवं कोयलांचल क्षेत्र में बैनर लटकाकर और पोस्टर चिपका कर लोगों में सनसनी फैला दिया है। उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय प्रस्तुति जोनल कमिटी ने चतरा जिला के पिपरवार थाना से महज कुछ दूरी पर बचरा चार नंबर के एक दुकान में एवं एक नंबर बचरा टीएच कालोनी सहित कई स्थानों पर पोस्ट चिपकाया है। जबकि टंडवा थाना क्षेत्र में भी कई जगहों में पर टीएसपीसी ने पोस्टरों के माध्यम से प्रशासन को चुनौती दिया है। जबकि रांची जिला के खलारी थाना मैकलुस्कीगंज थाना बुढ़मू थाना क्षेत्र में भी पोस्टर चिपकाने की सूचना है। वहीं हजारीबाग जिला के केरेडारी के विविन्न गांवों में प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के लोगों ने पोस्टर चिपका कर लोगों ने दहशत फैला दिया है। प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन द्वारा पोस्टर बाजी होने के बाद सभी थाना प्रभारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर बैनर को पुलिस कब्जे में ले लिया । लेकिन केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर में पोस्टर देर दिवार में चिपका रहा। किसी जनता ने पोस्टर को उखाड़ने का साहस नहीं जुटा पाई।उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमिटी ने चिपकाए गए पोस्टर में कई धमकी भरे नारे भी लिखे हैं।पोस्टर में कहा गया है कि शोषण दमन बलात्कारी हत्या के खिलाफ में व्यापक जनता गरज उठे। नक्सली जांच के नाम पर एनआईए द्वारा विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता को मारपीट फर्जी मुकदमा करना बंद करें । एनआईए एवं पुलिस प्रशासन के दलाल दलाली करना बंद करें । सीसीएल बीसीसीएल एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा विस्थापित प्रभावित आम जनता को धौंस धमकी के मार-पीट गाली-गलौज करना बंद करें । जनता की अपनी हक अधिकार एवं जल जंगल जमीन से बेदखल करने वाले शिखंडी सरकार के खिलाफ मजदूर किसान एकजुट हो । एक भारत श्रेष्ठ भारत कहने वालों देखो हाल भारतीय विस्थापन नीति से जनता है बेहाल। नेता मंत्री सांसद विधायक सब चोर हैं पूंजीपतियों की ओर हैं। भारत सरकार विकास विकास चिल्लाता है झारखंड राज्य जैसे राज्यों में खदान चलाता है। पूंजीपतियों माफियाओं का पेट भरता है। झारखंड राज्य अंतर्गत सीसीएल बीसीसीएल एनटीपीसी के द्वारा अतिक्रमण एवं उत्खनन कर खेती योग्य जमीन को पहाड़ एवं बंजर बनाना बंद करें ।जात न पात पर बात मानो बंद का अपने हक का। विस्थापित रैयतों को स्थापित एवं पूर्णवास हेतु प्रमाण पत्र सुपुर्द करें। सीसीएल बीसीसीएल एनटीपीसी के द्वारा मूल प्रमाण पत्र खतियान आम जनता से लेना बंद करें। विस्थापित प्रभावित रैयतों का सीएसआर फंड को गांव गांव में विकास कराएं नहीं करने पर सीसीएल अधिकारियों को आम जनता मार भगाएंगे। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, देखना है कि जोर कितना है इन कातिलों में। जीएम तथा एनआईए के षड्यंत्र करते देखो हाल 77 विस्थापितों को उग्रवादी बनाने में है बेहाल। अशोक पिपरवार मगध – आम्रपाली एनके एरिया जीएम पीओ एनआईए पुलिस प्रशासन के षड्यंत्र को आम जनता बेनकाब करें। सभी कोयला ट्रांसपोर्टिंग ट्रक हाईवा लोडर पोकलेन डोजर के मालिक वह गाड़ी चालक को शक्त निर्देश है कि विस्थापितों का हक में कटाई ढुलाई का कार्य 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रखें। वही लोगों में चौक चौराहों में चर्चा है कि संगठन के लोगों का मात्र दिखावा है । पोस्टरों के माध्यम से दहशत पैदा कर वसूली करने का तरीका है। पोस्टर बाजी होने के बाद पिपरवार में कोयला ढुलाई पूरी तरह बंद हो गया। जबकि पोस्टर चिपकाते पिपरवार पुलिस ने एक यूवक को गिरफ्तार कर लिया है। पिपरवार पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने इसकी पुष्टि की है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd