पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पहाड़ी पर की थानों में हत्या सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं, पुलिस लम्बे समय से पहाड़ी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी
फ़ोटो- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम खलारी डीएसपी मनोज कुमार व गिरफ्तार उग्रवादी पहाड़ी जी
पिपरवार। चतरा जिला के पिपरवार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर रमेश महतो उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार किया है ।रमेश महतो उर्फ पहाड़ी के ऊपर कई जिलों में कई मामले दर्ज हैं। पहाड़ी पिपरवार कोयलांचल के अलावा बुढ़मू, रामगढ़ ,लातेहार, चतरा, हजारीबाग जिला में अपना वर्चस्व कायम कर चुका था। वही इन जिलों में पहाडी़ के ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं।
पिपरवार थाना के बचरा बस्ती में संतोष महतो हत्याकांड माओवादी के एरिया कमांडर मोहन यादव हत्या , उमेडंडा में संतोष लोहरा हत्याकांड का मामला दर्ज है । पिपरवार पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली कमांडर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस बाबत पिपरवार थाने में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम व खलारी डीएसपी मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से इस बात का खुलासा किया। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पल्सर 220, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद हुए हैं । इस संबंध में टंडवा एसडीपीओ ने बताया कि रमेश महतो उर्फ पहाड़ी ने अपने जुर्म को कबूला है। पुलिस को इस सफलता के पीछे बताया जा रहा है कि । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश महतो बचरा बस्ती में आयोजित फुटबाल मैच देखने के लिए आने वाला है । इसी दौरान पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खलारी और पिपरवार पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर पहाड़ी उर्फ रमेश महतो को गिरफ्तार किया गया।
संतोष महतो हत्याकांड में बताया जा रहा है कि संगठन की बात नहीं मानने के कारण संतोष महतो का हत्या कर दिया गया था। बताया जाता है कि टीपीसी संगठन के द्वारा कुछ लोगों को बचरा साइडिंग में काम पर रखने के लिए संतोष महतो पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन संतोष इस बात पर राजी नहीं हुआ इसी बात पर इन लोगों में विवाद हुआ था जिसके कारण इसकी हत्या कर दी गई।
उग्रवादी को गिरफ्तार करने में गठित दल में पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ,बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर मदया, अवर निरीक्षक ओम शरण ,रोहित यादव ,नवीन कुजूर, सुनील कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव ,वकील कुमार ,उमेश प्रसाद, राजेश टोप्पो ,सुभाष कुमार ,शिव कुमार ठाकुर ,अल्वेस मुंडा व प्रदीप जी मुख्य रूप से शामिल थे।