किस्को:-तीन साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद युवक यूवती द्वारा शादी से इंकार करने के बाद किस्को थाना एवं ग्रामीणों के सहयोग से युवक यूवती को समझा बुझाकर सादी कराई गई किस्को थाना के अंतर्गत गोसाई टोली निवासी युवक करण महली पिता क्लेस्वर महली का प्रेम प्रसंग बगड़ू थाना क्षेत्र के सारिका कुमारी पिता सीओ महली के साथ बीते तीन वर्षों से चल रही थी युवक यूवती एक साथ राँची में रहकर काम कर रहे थे परिवार वालो द्वारा जब दोनो की सादी करानी चाही तो इंकार कर दिया गया जिसके बाद दोनों परिवार वालो द्वारा युवक यूवती के साथ किस्को थाना पहुँचकर मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद किस्को थाना एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंजू देवी द्वारा युवक यूवती को समझा बुझाकर किस्को मुख्य चौक स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ विवाह करवाया गया विवाह के दौरान दोनों परिवार के लोग मौजूद रहे
प्रेम प्रसंग के बाद युवक यूवती द्वारा शादी से इंकार करने के बाद थाने में हुई शादी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश