Ranchi: ओरमांझी – रांची लोकसभा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से1जनवरी को आरटीसी कॉलेज दरदाग के विवेकानंद सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया इस अवसर पर रामटहल चौधरी अपने हजारों समर्थकों मित्रों व परिजनों के साथ मिलकर एक बड़ा केक काटा वही समर्थकों द्वारा ताजपोशी व फूलों का गुलदस्ता देकर जन्म दिन की बधाई दिया झारखंड विकास नागरिक परिषद के सदस्यों ने 200 किलो का माला पहनाकर जन्मदिन का बधाई दिया मौके पर रामटहल चौधरी के संघर्ष यात्रा किताब का विमोचन व किताब का वितरण किया गया वही रामटहल चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर कर रामटहल चौधरी ने सम्मानित किया जन्मदिन के मौके पर बधाई देने पहुंचे लोगों ने रामटहल चौधरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि रामटहल जैसा नेता आज तक न पैदा हुआ है ना होगा जो सभी धर्मों का सम्मान करना जानता हो और सभी को एक सूत्र में बांधने का पिछले 45 वर्षों से किया हो मौके पर रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में नए सरकार में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए सरकार झारखंड का विकास कर सकती है उन्होंने हेमंत सरकार को बधाई दिया आगे उन्होंने कहा कि अहंकार वाले सरकार का ऐसे ही हश्र होता है इसलिए लोगों को अहंकार से बचना चाहिए लोगों को राज्य एवं अपने समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा दहेज प्रथा दारु का सेवन डायन प्रथा को समाप्त किए बगैर समाज का विकास नहीं हो सकता है इसलिए सभी को इस और पहल करनी होगी वहीं उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित करना है उसके लिए महिलाओं को भी शिक्षित करना होगा पूर्व की सरकार में हत्या चोरी डकैती खूब जोरों से बड़ी हुई थी लोग बेरोजगार हो गए थे जिसके चलते पलायन बड़ गयी थी अधिकारी भी मनमाने तरीके से नौकरी करते थे सरकार द्वाराऑनलाइन लाकर विधवा ,वर्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास में काफी ढीला सिली किया है जिसके चलते गांव का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रही है पूर्व की सरकार लोगों को सम्मान नहीं देती थी जन्मदिन कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख जय गोविंद साहू रूपनारायण महतो डॉक्टर पारसनाथ महतो पूर्व उपप्रमुख मुंतजिर अहमद रजा रणधीर चौधरी, मुस्तफा अंसारी ,सरिता देवी,खालिक खान जलेश महतो,संजय महतो ,सुनील नायक,रामधन बेदिया, आफताब आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे मंच का संचालन प्रो0 शैलेंद्र मिश्रा ने किया
पूर्व सांसद रामटल चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया काटा गया बड़ा केक
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश