राँची : खलारी में पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य महामंत्री अरूप चटर्जी के आगमन पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू खलारी के पदाधिकारियों ने खलारी पेट्रोल पम्प के सामने उनका फूलो की माला पहनाकर साथ बुके व नारा लगा कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतिया गंझू ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन संचालन जंग बहादुर राम ने किया । इसके बाद डकरा स्थित वीआइपी क्लब में मजदूरों एवं युनियन के लोगों के लोगों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान मजदूरों ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया साथ ही मजदूरों ने अपनी प्रमोशन की समस्या के अलावा क्वाटर,पानी,स्वास्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं अवगत कराया । मौके में पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य महामंत्री अरूप चटर्जी ने मजदूरों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि मजदूरों की समस्या के लेकर वह जल्द ही सीसीएल प्रबन्धन के साथ मिलकर वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि खलारी कोयलांचल के विभिन्न स्थानों के रैयतों की जमीन सीसीएल के द्वारा अधिग्रहित कर ली गई है लेकिन काफी सालो के बाद भी उनके परिजनों को नौकरी व मुआवजा नहीं दिया गया इस तरह की कई समस्याओं को सीसीएल प्रबन्धन के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान होता है तो ठीक है नहीं तो सीसीएल सीएमडी से वार्ता कर रैयतों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही एनके एरिया क्षेत्र में युनियन का गंठन कर युनियन को और मजबूत करने की बात कही। वही कई मजदूरों ने युनियन की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य महामंत्री अरूप चटर्जी माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही रोहन गंझू बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू संगठन में ज्वाइन किया और अरूप चटर्जी जी ने माला पहना कर स्वागत किया।साथ ही धन्यवाद ज्ञापन संतोष मेहता ने दिया।मौके पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू ,मिथिलेश कुमार सिंह ,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धनेश्वर ,राजेश महतो मिथिलेश पासवान,रोहन गंझू, जमशेदजी, इरफान अंसारी, मेहंदी खान सुनील गुप्ता रूपेश कुमार मिश्रा शमीम खान जावेद खान ,मोहन महतो, कुमार साहू ,सुरेंद्र पासवान गंझू, राजेश गंझू, अजय गंझू, राहुल गंझू, राम प्रसाद गंझू, प्रकाश गंझू इत्यादि उपस्थित थे ।