Home Jharkhand पूर्व विधायक कमलकिशोर भगत द्वारा पाखर डूमरपाठ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार...

पूर्व विधायक कमलकिशोर भगत द्वारा पाखर डूमरपाठ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का उदघाटन कियाह

किस्को:-आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमलकिशोर भगत द्वारा पाखर डूमरपाठ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का उदघाटन किया गया साथ ही पाखर क्षेत्र का दौरा कर लोगो के समस्या को सुनते हुए उपायुक्त से मिलकर लोगो की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई बाजार का उद्धघाटन पहान पुजार की मौजूदगी में  कमलकिशोर भगत द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया वही पूर्व विधायक का स्वागत महिलाओं द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया वही भ्रमण के क्रम में कमलकिशोर भगत द्वारा माइंस में कार्य कर रहे मजदूरों को एक बेला की छुट्टी दिलाई गई छुटी पाकर मजदूर खुस नजर आए एवं सभी मजदूर बाजार पहुचे पहले दिन का बाजार काफी चहल पहल रही बाजार में काफी संख्या में दुकानदार एवं ग्राहक पहुँचे बाजार लगने से क्षेत्र के लोगो मे खुसी देखी गई वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमलकिशोर भगत जेसलपीएस एवं आईटीडीएस द्वारा निर्मित मुर्गी सेड का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि मुर्गी सेड निर्माण पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया सेड निर्माण कार्य पूर्ण भी नही हुआ और पैसा की निकासी हो गई वही मुर्गी सेड से लोगो को कोई फायदा नहीं हुआ सारा लाभ प्रसासन एवं जनप्रतिनिधियों को हुआ वही पूर्व विधायक द्वारा मजदूरों के हित के लिए अखिल झारखण्ड श्रमिक यूनियन संघ (आजसू )का संगठन बनाने पर विचार विमर्श किया गया वही धुर्वा मोड़ से संगोडीह तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा गया की सड़क निर्माण कार्य चार वर्षों से चल रही है सड़क पर लोगो का चलना मुश्किल हो गई है पैसा निकासी कर ली गई है परंतु सड़क निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है सड़क का अस्तित्व भी नही बचा है सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह भर्ष्टाचार का भेंट चढ़ गया है क्षेत्र के गरीब जनता के हित में विकास के कार्य नही हो रहे हैं उपायुक्त से मिलकर जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही गई वही पाखर क्षेत्र के डूमर पाठ में बन रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र को अधूरा छोड़ दी गई है जिस पर संवेदक पर आवश्यक करवाई कराने की बात कही गई मौके पर रामनाथ प्रसाद विश्वनाथ उरांव मनोज राम राजेंद्र राव संजीवन अशोक बिलंदर नगरिया बालेश्वर मद्धेशिया ब्रह्मदेव नागेशिया अनीता साहू मनीषा नगरियालाल गुड़ु नाथ सहदेव, राजू सी गुप्ता, मुखिया मनीता नगेसिया,सनीचरवा किसान, संजू सिंह, सुनील सिंह, उज्वल पाठक, उदय राय, सुरेश लोहरा,बुधमन उराँव, करम देव् नगेसिया व अन्य मौजूद रहे।

Share this:

Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd