मिहिजाम थाना की सराहनीय प्रयास पर आज सुदूरवर्ती धनवाद के टुंडी थाना क्षेत्र से देर रात चोरी गयी हाईवा ट्रक JH 10 S-5310 को जियाजोड़ी-बागजोड़ी टाँड़ से उस समय बरामद कर लिया गया जब शातिर चोर अपनी शागिर्द के साथ वाहन का न० को मिटा कर बदले न० WB 37 B 4624 लिख रहा था। दुर से मिहिजाम पुलिस को आते देख जान बचा कर भागने में कामयाबी तो हासिल कर ली,परंतु पुलिस के जाल में बहुत जल्द पकड़े जाने में असफ़लता ही हासिल होंगी। सुत्र के हवाले पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना और दल के वारे में पुख्ता सबूत हासिल हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि आज ही के गहन रात ड्राइवर के घर टुंडी से उपरोक्त हाईवा को ले उड़े चोरों ने यह नहीं जान पाया की वाहन में GPS डिवाइस लगी हुई थी।पुर्वी टुंडी पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेक कर खड़ीमाटी घाट के 6 किलोमिटर रेडियस में वाहन की मौजूदगी दर्शा रही थी। टुंडी से वहाँ के थाना प्रभारी अपनी दल-बल के साथ मिहिजाम पहुँची। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने तुरंत बिंदापाथर थाना एवं अपनी अधिकारियों को सुचना दी तथा अजय नदी के चित्तरंजन ब्रिज के उस पार खड़ीमाटी तट तक दल को पहुंचाया। और इधर अपने स्तर से जाल बिछा दिया। सिटी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुमन कुमार,स०अ०नि० जियाउल रहमान संग मिहिजाम पुलिस के सराहनीय पहल के कारण आज इतनी बड़ी चोरी की वारदात का उद्भेदन हो सका।
पूर्वी टुंडी से चुराया गया हाईवा ट्रक बागजोड़ी टाँड़ से बरामद।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश