मांडर में पुस्तकालय खोलने की तैयारी
शिक्षा मानव को बंधनो से मुक्त करता है। यह लोगों को गुलामी से आज़ादी का रास्ता दिखाता है। महापुरुषों ने भी कहा है कि भले ही दो रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दो। इसी सोंच को ध्यान में रखते हुए मांडर विधानसभा के विधायक बंधु तिर्की ने मांडर में एक भव्य पुस्तकालय बनाने की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए मांडर के अंचलाधिकरी के साथ भूमि का मुआयने कर उसे धरातल में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
विधायक जी का सोच है कि सिर्फ सड़क नाली का ही निर्माण करना ही हमारा काम नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों को लंबे समय तक फायदा पहुंचे ऐसे काम करना चाहिए।
इससे पहले भी बंधु तिर्की ने कंप्यूटर सेंटर खोलकर लोगों को कंप्यूटर साक्षर करने का काम किया है।
पुस्तकालय के लिए बनाने को लेकर विधायक और अंचल अधिकारी ने भूमि का किया मुआयना
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश