राँची मांडर से डॉ.संजय प्रसाद की खास खबर
Ranchi- मांडर प्रखंड के ग्राम पंचायत सभागार मे मांडर, खलारी, बुढ़मू, चान्हो प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य बुद्धजीवी, जनप्रतिनिधि एवं अतिविशिष्ट लोगों की एक सर्वदलीय बैठक रखा गया जिसकी अध्यक्षता हाजी मोहमद इस्लाम अंसारी ने किया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि मांडर विधानसभा का हृदयस्थली मांडर प्रखंड को ही अनुमंडल बनाया जाय। सर्वसमिति से इस संघर्ष को और धारदार रुप से जारी रखने के लिए एक मांडर अनुमण्डल जनचेतना मंच का गठन किया गया । जिसमें सर्वसमिति से संयोजक – समाजसेवी अजय भगत, सह संयोजक – मांडर से रामबालक ठाकुर , चान्हो से शिव उराँव, बुढ़मू से पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, महिला नेत्री सेरोफिना मिंज , समाजसेवी जयवन्त तिग्गा, मीडिया प्रभारी – सईद अख्तर ,कोषाध्यक्ष – जनसेवी सह अधिवक्ता आसुतोष तिवारी का चयन किया गया । इसके अतिरिक्त सर्वसमिति से चान्हो प्रमुख भोला उराँव,लोकप्रिय समाजसेवी शिवनाथ तिग्गा , अयूब खान, सरिता तिग्गा, सोहंती एक्का, जितेंद्र महली, मोहसिन खान, राजू खलखो, मोहमद हाजी इस्लाम अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया । बैठक में समाज सेवी बिरसा पाहन,रहमान अंसारी, लुइस तिग्गा, राजेश नाथ उर्फ राजू सिंह, प्रेमा उराँव, संतोष उराँव, राजू लोहरा सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे। मंच का अगला बैठक सर्वसमिति से 26/02/ 2020 दिन बुधवार को बृहद पैमाने पर रखने का निर्णय लिया गया ।
राँची मांडर से कैमरामैन सजल स्नेह के साथ डॉ.संजय प्रसाद की खास खबर
















