Home Jharkhand News राहुल गांधी ने दिया टिकट और बन गईं MLA

राहुल गांधी ने दिया टिकट और बन गईं MLA

RANCHI: महगामा विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) की महिला उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया. झारखंड विधानसभा चुनाव में एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जो युथ कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत कर झारखंड चुनाव 2019 में विधायक बनी. दीपिका पांडेय सिंह ने बीजेपी के अशोक कुमार भगत को 12500 मतों से हराया है.
महगामा विधानसभा से इसके पूर्व दीपिका पांडे सिंह के ससुर अवेधश प्रसाद सिंह ने चार बार चुनाव जीता था और मंत्री भी रहे. दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी ग्रेजुएशन संत जेवेर्स कॉलेज रांची से की,एक्स आई एस एस रांची से इन्फॉर्मेशन मैनजमेंट की फिर लॉ कॉलेज जमेशदपुर से वक़ालत की.
बता दें कि दीपिका पांडेय सिंह ने चुनाव जीत कर अपने ससुराल की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया.
कांग्रेस पार्टी के और नेताओं का मुझको समर्थन मिला. बीते विधानसभा चुनाव में भी महगामा सीट से मेरी उम्मीदवारी की बात भी चल रही थी, लेकिन अंतिम समय में मेरा नाम कट गया था. लेकिन,2019 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मुझको महगामा से उम्मीदवार बनाया. उन्होंने कहा कि दस साल से मैं क्षेत्र में काम कर रही हूं. मैं पिछले दस वर्षां से इस क्षेत्र में सक्रिय हूं.

Share this:

Previous articleविधानसभा चुनाव में जानिये इस बार कितनी महिलाएं विधायक चुनी गईं
Next articleखांसी चोरी करके कार में ले जाते थे बेचने के लिए चोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd