मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
रांची:- रांची जिला निजाम नगर हिंदपीढ़ी छोटा तालाब के पास हाजी हसनैन के आवास पर राईन पंचायत का 100 वां वर्षगांठ मनाया गया। आजादी से पूर्व 1921 में इस पंचायत का गठन क्या गया था संस्थापक बाबा ए कॉम जनाब मरहूम मोहम्मद उस्मान राइन किया था।
आज के प्रोग्राम का अध्यक्षता जनाब हाजी फिरोज राइन संयुक्त संचालन हाजी अकबर एवं मो शाहिद अय्यूबी ने किया। प्रोग्राम की सुरुवात तिलावते कुरान से मुफ़्ती तल्हा ने की। आज के प्रोग्राम में 15 सम्मानित फाउंडर मेंबर्स को पंचायत के पूर्व के होदेदार,जिमेदार, सदस्यों को मोमेंटो,माला पहना कर सम्मानित किया गया।
इन 100 सालों में पंचायत के द्वारा, शिक्षा, चिकित्सा, एवं, सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य सफलता हासिल की है।और आगे भी करेगी। पंचायत के द्वारा स्कूल , कॉलेज, मदरसा,मैरेज होल,हेल्थ केयर सेंटर, जिसमे हर बिरादरी, मसलक,धर्म, के लोग फायदा के उठाते है।
आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया उमे अब्दुल अजीज ,हाजीअब्दुल समद, हाजी मो रफीक, सफी मोहम्मद, हाजी इनामुल,हाजी अफजल हुसैन, मो हनीफ, हाजी,मो अख्तर,हाजी अल्ताफ हुसैन, मो इदरीस,अनवर अली, हाजी इनामुल,हाजी समीउल्लाह, मरहूम, उस्मान, राईन स्कूल के हाजी जावेद,हाजी हसनैन को सम्मानित किया गया!इस खास अवसर पर पंचायत के मौजूदा सदर हाजी फिरोज, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद तारीख, हाजी नजमुल हाजी मोहम्मद सलाम, डेली मार्केट दुकानदार समिति के सादर मोहम्मद सलीम , शहजाद , इजहार ,नफीस पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू, मोहम्मद शाहिद अयूबी, पार्षद प्रतिनिधि रिंकू , मो शाहिद, परवेज ,सैकड़ों लोग उपस्थित थे