रांची: राजभवन, सीएम आवास के आसपास विभिन्न थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने वाले 5 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 13 दिसंबर की रात राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमेटी के द्वारा माओवादी विचारधारा जिंदाबाद लिखा हुआ नारा बैनर/पोस्टर चिपकाया गया था. जिसमें आम लोगों को भयभीत करने तथा ठेकेदारों एवं सीसीएल कर्मी के विरुद्ध बंदी और फौजी कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और सरकार विरोधी नारा लिखा था. टीएसपीसी उग्रवादियों के द्वारा राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाए गए बैनर/पोस्टर को पुलिस के द्वारा जब्तस किया गया था. इस संबंध में सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
घटना को गंभीरता से लेते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रांची के सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने प्राप्त सूचना व तकनीकी सहयोग के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों में से पांच अपराधियों सुनील उरांव, कालीचरण मुंडा, देवानंद मुंडा, रोशन मुंडा और राहुल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा पूछने पर यह बात प्रकाश में आई है कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल और बोलेरो से घूम-घूम कर गोंदा, पिठौरिया, मांडर, रातु, सुखदेव नगर, पंडरा ओ पी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के बैनर पोस्टर को लगाया था.
इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बोलेरो को जब्ता कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके बयान के आधार पर पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरियाबाड़ा सुरबाख से काफी संख्या में उग्रवादी बैनर, पोस्टर भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में सुनील उरांव पूर्व में टीपीसी के आर्म दस्ता का सक्रिय सदस्य रह चुका है तथा जेल भी जा चुका है. एक अन्य अपराधी कालीचरण मुंडा भी हत्या के मामले में 1 वर्ष तक जेल में रह चुका है.
रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी.
राजधानी में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने वाले पांच उग्रवादी गिरफ्तार
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश