RANCHI: राज्यसभा चुनाव 2020) के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी. सूचना जारी होते ही उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन 6 मार्च से 13 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं.
वहीं, 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. इसके बाद 26 मार्च को मतदान होगा. बता दें कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए 8 विधायकों को प्रस्तावक बनाना होगा, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 विधायकों को प्रस्तावक बनाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि झारखंड में इस बार राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो रही हैं.
इसमें से एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख शिबू सोरेन के जाना लगभग तय है. जबकि दूसरी सीट पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है.
इससे पहले झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद आरपीएन सिंह ने कहा था कि मैंने सीएम से मिलकर उन्हें इतना अच्छा बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया है.
वहीं, राज्यसभा चुनाव को लेकर आरपीएन सिंह ने कहा कि एक सीट पर गुरुजी शिबू सोरेन का जाना तय हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी से कौन होगा तो उन्होंने कहा कि यह फैसला सोनिया गांधी को लेना है. आरपीएन सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश राज्यसभा की दोनों सीटों पर जीत की है.
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने एक सीट पर शिबू सोरेन का नाम तय किया है. जबकि दूसरी सीट पर हम विरोधी दल की रणनीति देखने के बाद नाम तय करेंगे.