आज संध्या 6:00 बजे चान्हो केशहीद जवान अभिषेक कुमार अभिषेक कुमार साहू के परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और उन्होंने कहा की सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा जो सरकारी प्रावधान है वह दिया जाएगा साथ ही उनके नाम से किसी संस्था का नामकरण किया जाएगा ताकि शहीद का नाम आने वाली आने वाली पीढ़ीतक तक कायम रहे उनके परिवार को एक पेट्रोल पंप देने की बात कही साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि कृषि से संबंधित जिस भी योजना का फायदा लेना चाहे उनका विभाग देने को तैयार है और उन्होंने कहा यह मामला माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में है वह खुद आएंगे
राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे चोरया शहीद जवान के घर परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन परिवार ने भी मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश