लोहरदगा। राज्य सभा सांसद दर्ज प्रसाद साहू शुक्रवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित विक्टोरिया तालाब का निरीक्षण करते हुए हजारो की संख्या में विभिन्न प्रकार की मछलियों को बड़ा तालाब में डाला इस दौरान संवेदक जबारुल अंसारी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने इस कार्य के लिए विशेष रूप से वित्त मंत्री सह लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया तालाब यहां कि धरोहर है हम सब का कर्तव्य है कि इस तालाब को स्वक्छ रखे। साथ ही आम लोगो से मछलियों को न चुराने की अपील की। उन्होंने संवेदक जबारुल अंसारी की भी सराहना की। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बड़ा तालाब का किया निरीक्षण डाली मछलियां
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश