रामगढ़: आज दिनांक 17 जनवरी 2020 को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत इचाकडीह पंचायत पहुंचकर वहां की जनता के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही साथ उन्होंने कर्मा दक्षिणी पंचायत स्थित बालू घाट का भी निरीक्षण किया।
निरक्षण के दौरान श्री सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीसीएल चरही के जीएम सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ इचाकडीह पंचायत पहुंचकर वहां के लोगों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री सिंह ने सबसे पहले इचाकडीह पंचायत में मौजूद सोलर जल मीनार का निरीक्षण किया एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी सोलर जल मीनार को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया तथा ससमय जल मीनार में मौजूद पानी की गुणवत्ता की जांच करने का भी निर्देश दिया।
श्री सिंह ने इचाकडीह पंचायत में रह रहे लोगों के घरों में आने वाले पानी के कनेक्शन का भी निरीक्षण किया एवं स्वयं पानी पीकर भी सप्लाई कनेक्शन के माध्यम से आने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच की।
जांच के क्रम में सीसीएल के अधिकारियों द्वारा श्री सिंह को बताया गया कि जो पानी वहां की आम जनता को उपलब्ध कराया जाता है वही पानी सीसीएल के अधिकारियों को भी उपलब्ध कराया जाता है एवं यह सुनिश्चित किया जाता है कि पानी की गुणवत्ता बिल्कुल सही हो।
इचाकडीह पंचायत के बाद श्री सिंह ने कर्मा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत दामोदर नदी के समीप बालू घाट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां चल रहे माइनिंग कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी गैर कानूनी ढंग से माइनिंग का कार्य ना हो।