कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
वैक्सिनेशन को लेकर गांव देहातो में कुछ गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही है:बीडीओ
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड सभागार में शनिवार को अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो,थाना प्रभारी संखनाद उरांव की अगुवाई में महापर्व रामनवमी व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।मौके कमलेश उरांव ने सरकार के गाइडलाइन के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए पालन करने की बात कही।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कोरोना वैक्सिनेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा वैक्सिनेशन को लेकर गांव देहातो में कुछ गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही है जो बिल्कुल गलत है।खास कर विशेष एक समुदाय के बीच कुछ ज्यादा ही गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही जिसके कारण उनका वैक्सिनेशन प्रतिशत बहुत ही कम है जो चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर काफी खतरनाक है जरा सी भी चूक होने पर हमें उसका भयावह परिणाम भुगतना पड़ रहा है हमे हर हाल में वैक्सिनेशन को सफल बनाना है ,मास्क का उपयोग करें,शोसल डिस्टनसिंग का पालन करना चाहिये,सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिये।पर्व त्योहार पर किसी प्रकार का जुलुस नही निकाले अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करें जान बचेगी तो जहां बचेगी।मौके पर अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, बी डी ओ पवन कुमार महतो,थाना प्रभारी संखनाद उरांव, एस आई शौरभ कुमार,प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र,दिलीप कुमार सिंह,शरत कुमार विद्यार्थी,विजय कुमार एक्का,सुखदेव उरांव,लखन उरांव,राजेन्द्र महतो,नाजिर आलम,विशेश्वर प्रसाद दीन, सूरज मोहन साहू,मुर्शिद आलम,अलीरजा अंसारी, मोहन साहू,मो सजाद,जमील अख्तर अंसारी,बजरंग उरांव, राजू प्रजापति,सुमित उरांव आदि उपस्थित थे।