राँची: बेड़ो-ईटकी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह मुंडा का जन्मदिन मनायाबेड़ो:- बेड़ो आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता ने बबलू अंसारी के नेत्रित्व में जयपाल सिंह मुंडा की जन्मदिन मनाया । प्रखण्ड के सक्रिय कार्यकर्ता तबरेज मलिक ने कहा कि हम सबों को झारखंड के क्रांतिकारियों की शहादत को नहीं भूलना चाहिए । मौके पर मौजूद अब्दुल मतीन अंसारी ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने देश को सर्वप्रथम हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाने के बाद आदिवासियों के उत्थान के लिए उन्होंने संविधान में अधिकार दिलाया और आदिवासियों की प्रेरणा हैं। आदिवासियों की आरक्षण के लिए उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू से कहा था की ये आरक्षण आदिवासियों का हक है। इस जन्मदिन के मौके पर वक्ताओं ने उनके हर एतिहासिक यादगार बातों को बताया । कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों के अनुरूप चलने और उनके जीवन से जुड़ी अनेक प्रेरणादायक बातों को अपने जिवन में उतरने का संकल्प लिया । मौके पर उपस्थित नुर मलिक, परवेज अंसारी, अकाज अंसारी, तौफीक आलम, जुबेर अंसारी, सऊद आलम, युसुफ अंसारी,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
दूसरी और AIMIM इटकी परखंड के ओफ़ीस में जैपाल सिंघ मुंडा का जन्म दिन मनाते हुए।
AIMIM के कार्यकर्ता जो की झारखंड के आंदोलन के प्रणेता और सविधान सभा के सदस्य रहे जैपाल सिंघ मुंडा ।
AIMIM इटकी परखंड के अध्यछ मो.रिज़वान अंसारी ,सोनू, मेहताब ,सलूम,जावेद,सलlउद्दीन,सयीद,आरिफ़,अम्बर,सहनवज,नेहाल खान, ज़फ़र, उमार आलम,