राँची : रांची में विद्यार्थ एकेडमी का शुभारंभ मांडर विधायक बंधु तिर्की ने किया और विधायक ने एकेडमी मैनेजमेंट को शुभकामनाएं दी साथ ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी के सवाल पर कहा कि आदिवासी यूनिवर्सिटी बहुत ही आवश्यक है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर कार्य कर रहे हैं .
वहीं एकेडमी के सह प्रबंधक मोहम्मद रशीद ने जानकारी देते हुए कहा कि एकेडमी में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी परीक्षाओ की तैयारी करायी जाएगी साथ ही कहा कि ऐसी परीक्षाओ के लिए बच्चो को बाहर जाना पड़ता है इसी को देखते हुए हम लोगों ने शुरुआत किया है कि जो बच्चे बाहर जाते हैं वह झारखंड में ही रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और हमारा फोकस होता है कि बच्चों के फाउंडेशन को मजबूत करे और वह किस क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हो चुका है एकेडमी में ऑनलाइन एग्जाम के लिए अलग कंप्यूटर लैब की व्यवस्था है।