कठिन परिस्थिति में रहने वाले बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को स्वालंबन कांटेक्ट केंद्र के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की दिशा मे ठोस कदम उठाते हुए प्रियंक कानूनगो
राँची: बुढ़मू सीदरोल मे स्वाभिमान केंद्र सह स्वालंबन केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा फीता काटकर व दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक बालिकाओं के बीच वितरित कर परीक्षा के दौरान इसे तनाव नहीं बल्कि परीक्षा उत्सव के रूप में मनाने की बात कही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम त्यौहार में खुलकर मस्ती करते हैं उसी तरह हम परीक्षा मे भी खुलकर मस्ती करें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को एक नई पहचान मिलेगी और उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने का नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकेएस के निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि आज जहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है ऐसी परिस्थिति में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना मील का पत्थर साबित होगा । बालिकाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य करने वाले बालिकाओं को माननीय अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकेएस के त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन माननीय अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बुढ़मू प्रखंड के विभिन्न गांवों के 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक महतो ने किया । मौके पर प्रमोद कुमार वर्मा, अरविंद मिश्रा, निलेश कुमार, प्रकाश सिंह, श्वेता कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अन्य मौजूद थे ।
राँची मांडर से बुढ़मू के लिए कैमरामैन राजेश यादव के साथ डॉ.संजय प्रसाद की खास खबर