रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग करेंगे।इससे पहले शुक्रवार को सीएम ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ट्राइबल यूनिवर्सिटी के मामले में भी बातचीत की। हालांकि ये उनकी शिष्टाचार भेंट थी, सीएम ने नववर्ष पर आशीर्वाद लिया, साथ ही मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर उन्हें धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने के संबंध में बात की। राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि वे प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जा रहे हैं।
दरअसल राजभवन द्वारा बहरागोड़ा को उपयुक्त माना गया था। इस बाबत कोल्हान विवि को जमीन चिह्नित करने का निर्देश भी दिया गया था। लेकिन पिछली सरकार ने यूनिवर्सिटी खोलने के लिए गुमला जिला को उपयुक्त माना।फलस्वरूप मामला लटक गया।अब पुन: मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से यूनिवर्सिटी खोलने के संबंध में नये प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करेंगे।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात,ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की रखेंगे मांग
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश