आज आर्किड अस्पताल एवं टीम प्रन्यास के संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों एवं चिकित्सकों ने रक्तदान किया एवं देश सेवा में हमेशा तत्पर रहने का प्रण लिया, शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जिनमे 12 लोगों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया!
रक्तदान कर रहे लोगों ने बताया कि आज समाज में ऐसे कार्यों से लोगों के बीच आपसी सद्भाव की भावना बढ़ती है और और मानवता के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है!
प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि आज समय है समाज के युवा वर्ग को जागरूक करने का और रक्तदान को बढ़ावा देने का ताकि कभी किसी को रक्त की कमी ना झेलनी पड़े, उन्होंने सफल रक्तदान शिविर का आयोजन के लिए सारे रक्तदाताओं एवं आर्किड का आभार व्यक्त किया!
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनु कुमारी, सन्नी सिंह, प्रवीण कुमार, अनुकृति, डॉ पूजा, संतोष सोनी एवं अन्य लोगों का मुख्य सहयोग रहा!
राँची: गणतंत्र दिवस के मौके पर टीम प्रन्यास और आर्किड मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया रक्तदान शिविर!!
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश