मुजफ्फर हुसैन,संवाददाता रांची
सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांके सरना समिति समाज के लोग सड़क पर उतरे।
रांची ब्यूरो:- रांची जिला अंतर्गत कांके प्रखंड में कांके सरना समिति द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जिसमे झारखण्ड में सरना समिति समाज के वक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरना धर्म कॉलम कोड की मांग को लेकर पूरा रांची जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा। झारखंड सरकार चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड लागू करने को प्राथमिकता के साथ अपनी बात रखे थे। सरकार बनते ही विधानसभा सत्र सरना धर्म कोड विधानसभा में नहीं पारित किया गया, और ना ही इस विषय में चर्चा किया गया। झारखण्ड वासियों के लिए दुखद है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे झारखंड के आदिवासी क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे। बिल पारित करने के लिए एवं आंदोलन के लिए रूपरेखा पूरी तरह से तैयार आदिवासी समाज के लिए हैं। सरना कोड जब तक नहीं लागू होता है तब तक हमारी आंदोलन सड़कों से लेकर विधानसभा का घेराव तक आंदोलन जारी रहेगा, संसद घेराव किया जाएगा। सरना समाज के कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। झारखंड प्रदेश में सरना कोड की मांग को लेकर सरना समाज के लोग चट्टानी एकता के साथ पूरी मजबूती के साथ आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
मौके पर उपस्थित रंजीत टोप्पो अध्यक्ष सरना समिति, सुरेंद्र लिंडा, सोहराई टोप्पो उपाध्यक्ष सरना समिति, हेमंत खलको, अनीता गाड़ी, कैलाश उरांव पूर्व मुखिया, लाला महली, सघन उरांव, कैलाश उरांव, कलिका गाड़ी, मंजुला टोप्पो, तिर्थनाथ पाहन, सोमा उरांव, सुरज मुण्डा, छोटू टोप्पो, कमीशनर मुण्डा, शुकर उरांव, सहित अन्य आदिवासी सरना समिति के लोग उपस्थित हुए।