मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:-
आल इण्डिया स्माँल एण्ड मिडीयम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रांची जिला ग्रामीण कमिटी के अध्यक्ष दिनेश हाजाम अपने संगठन की मजबूती के लिए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह से शिष्टाचार मुलाकात जामताड़ा के होटल लैंड मार्क में किया। बीते दिनों देश सहित झारखण्ड के विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर झूठा आरोप लगा कर पत्रकारिता को गिराने की कोशिश कर रहे है। पत्रकार समाज का आईना का काम करती है। अगर पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचेगा फिर पत्रकारिता का उद्देश्य क्या रहेगा। बहुत सारे पत्रकार बंधु पर हो रहे प्रशासनिक दबाव, झुठे मुकदमे व पत्रकारों पर हो रहे प्रताड़ना पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आवस्यक कदम उठाने का मांग किया गया है। बीते दिनों झारखण्ड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को एसोसिएशन के तरफ से ज्ञापन सौपा गया और मूलभूत पत्रकारिता पर हो रहे अत्याचार से औगत कराया गया और पत्रकारिता की सुरक्षा कानून गरिमा को बचाने को लेकर झारखण्ड मंत्रालय से किया गया।
मौके पर रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश हजाम, महासचिव मीथुन चन्द्र महतो, अनूप कुमार महतो प्रवक्ता, मोहसिन आलम रांची ग्रामीण जिला सचिव, मुजफ्फर हुसैन अंसारी रांची ग्रामीण जिला सलाहकार, रेहान अंसारी, अकबर अंसारी, एहसान रजा आदि उपस्तिथ थे।