Ranchi: जिसमें सर्वसम्मति से तदर्थ कार्यकारी कमेटी के गठन पर सहमति बनाई गई, जो कमेटी मूल कोटि के पदाधिकारियों का प्रतिनिधित्व करेगीl
रांची जिला कमेटी अन्य जिलों के मूल कोटि के पदाधिकारियों से अनुरोध करती है इसी तरह की एक तदर्थ कार्यकारी कमेटी का गठन करें l
झारखंड प्रशासनिक सेवा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की समस्याएं वरीय पदाधिकारियों से अलग है और अधिकांश समस्याएं क्षेत्र से संबंधित है, इसीलिए मूल कोटी के पदाधिकारियों के संगठन की आवश्यकता महसूस हुई है l
आज की बैठक में दुमका में माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन के द्वारा दिए गए बयान की घोर भर्त्सना की गई l साथ ही 22 जनवरी को चानहो में कृषि मेला के अवसर पर माननीय विधायक मांडर विधान सभा द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की पुनः निंदा की गई और इसके विरोध में रांची जिला इकाई के द्वारा पूर्व में सर्वसम्मति से काला बिल्ला लगाकर सरकारी कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्णय के प्रति दृढ़ता एवं सहमति व्यक्त की गई l
रांची जिला की अगली बैठक 29 जनवरी दिन शुक्रवार को है l
सभी जिलों से 5 फरवरी तक तदर्थ कार्यकारी कमेटी बनाने हेतु अनुरोध किया गया है l
रांची जिला तदर्थ कार्यकारी कमेटी के सदस्य नीचे लिखित हैं
1.शैलेश कुमार 2 राकेश भूषण
3 अभिनव स्वरूप
4 मा देव प्रिया
5 अशोक कुमार
6 उत्तम कुमार
7 अमृता खाखा
8 पवन आशीष लकड़ा 9 प्रवीण कुमार सिंह
उसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई l