लोहरदगा: आज आशा संस्था द्वारा 28/01/2020,राँची और खूँटी जिले के 50 सखी-सहेली समूह के मेंटर को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के साथ रू-ब-रू कराया गया।जहां सीआईडी एडीजी श्री अनुराग गुप्ता जी के द्वारा मेंटर्स की क्षमतावर्धन के लिए मानव व्यापार और महिला हिंसा,छेड़छाड़ के विरूद्ध सीआईडी एवं पुलिस के सहयोग के बारे में जानकारी दिए।साथ ही सीआईडी एसपी सुनील जी के द्वारा टोल फ्री नम्बर से सहायता कैसे प्राप्त होगा इस पर प्रकाश डाले।कार्यशाला में सीआईडी की ओर से प्रशिक्षण में सहयोग करने की बात कही।आशा संस्था की ओर से अजय कुमार एवं पूनम टोप्पो शामिल थे।
खूँटी जिले के 50 सखी-सहेली समूह के मेंटर को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के साथ रू-ब-रू कराया गया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश