लातेहार: बुटी बस्ती में बिटेक छात्रा का दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आरोपी राहुल राज को फांसी का सज़ा सुनाऐ जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के झारखंड राज्य उपाध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य रंगोंवती देवी ने कहा इस फ़ैसले से निर्भया को इंसाफ मिला है, बिटेक छात्रा राहे प्रखंड कि तेजस्वी बेटी थी, इस मुद्दे पर हमने राहे बंद किया था, राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन देकर फ़ासी सहित कठोर कार्रवाई की मांग की थी। दरिंदों को फांसी दिए जाने तक हम आन्दोलन जारी रखे हुए थे, उधर माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने फ़ासी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कठोर कानूनी कार्रवाई से बढ़तीदुष्कर्म हत्याकांड तथा गेंग रेप की घटनाओं को रोका जा सकता है।
रंगोवती देवी ने आगे कि बीटेक की छात्रा निर्भया के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज एतिहासिक फैसला सुनाया है, अदालत ने निर्भया के आरोपी राहुल राज को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है, झारखण्ड की राजधानी रांची के निर्भया के साथ राहुल राज ने पहले दुष्कर्म किया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी, करीब तीन साल तक चले इस मामले में आज कोर्ट ने इसपर अपने फैसले की मुहर लगा दी है,
दुष्कर्म हत्याकांड की घटना 15 दिसंबर 2016 को घटी थी,
छात्रा की बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी और उसके शव को कमरे में ही जलाने का प्रयास किया गया था, छात्रा रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती थी,
इस मामले में जब पुलिस को कोई सबूत हाथ नहीं लगा, तो जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया था, लेकिन सीआईडी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई, इसके बाद यह मामला 28 मार्च 2018 को सीबीआई को सौंप दिया गया था, रंगोवती देवी ने कहा इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में ऐसे फैसले सहायक होगी।
सुचित्रा हत्याकांड के आरोपीयों को कोर्ट से बरी किए जाने पर रंगोवती देवी ने पुलिसिया कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया है।