Ranchi: आईएचएम राँची में छात्रों के कैंपस सिलेक्शन प्रिपरेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए “स्मार्ट क्लास पर्सनालिटी डेवलपमेंट ” पर दिनाँक 16.08.2021 से 18.08.2021 तक त्रिदिवशीय सत्र का आयोजन किया l सत्र की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार के द्वारा इंट्रोडक्टिव सेशन के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने “ऐटिटूड – इसे आपसे कोई नहीं ले सकता” तथा यह छात्रों पर है की वो इसे पॉजिटिव या नेगेटिव तरीके से अपने कर लागू करते हैं l झारखंड के “पैड मैन” नाम से प्रसिद्ध श्री मंगेश झा सत्र के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता थे, जिन्होंने PPP- Purity, Patience and Perseverance (“स्वछता, धैर्य एवम् दृढ़ता”) जो की स्वामी विवेकानंद से प्रेरित है, उनपर छात्रों को केंद्रित होने को कहा गया l त्रिदिवसीय स्मार्ट क्लास का समापन श्री वरुण बलवानी द्वारा किया गया, उन्होंने अपने सत्र में “LEARN” शब्द जिसका अर्थ “L-Listen, E-Empathize, A-Apologize, R-React, N-Notify” को छात्रों को अपनाने को कहा जिससे उन्हे जॉब इंटरव्यू में मदद मिलेगी l सत्र के छात्रों द्वारा पूछे गये सभी सवालों का उत्तर दिये, जिससे सभी छात्र संतुष्ट और प्रेरित हुए l