जन सेवी संगठन प्रगति परिषद के मुख्यालय’पारिजात’में समाज के कमजोर वर्ग ,असहाय,वृद्धों विकलांगों एवम् जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और मिठाई पैकेट का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री मती शांति देवी ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। भगवान ने अगर हमें समर्थ वान बनाया है तो अभाव में जी रहे लोगों के लिए जो बन सके किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रगति परिषद् के महासचिव शैलेंद्र मिश्र,समाज सेवी रविन्द्र कुमार,श्रीमती रूबी देवी,राणाप्रताप,शिवाजी मिश्र, मिश्रा,रेणु देवी,दुर्गा चरण साहु,बनवारी साहु,मान किशोर मिश्र,बालेश्वर साहु,संजय कुमार महतो,सज्जाद अंसारी,राजेन्द्र मुंडा,सिकन्दर महतो,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश