नेहरू युवा केंद्र रांची एवं जेएसएफ कलब बरतुआ द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम झारखंड पब्लिक स्कूल मनातू में किया गया। जिसमें बुढ़मू से 2 टीमें, बुंडू, अनगड़ा, ओरमांझी, एवं जेएसएफ क्लब बरतुआ, बनलोटवा के सांस्कृतिक क्लबों ने भाग लिया। लोक नृत्य में प्रथम झारखंड पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रतिभागियों ने रहे वही द्वितीय ओरमांझी की टीमें रहे तृतीय बुंडू कि टीम में रही। बांसुरी बांसुरी वादक एवं मांदर बाधक में राम बिहारी महतो ओरमांझी से, वहीं द्वितीय बुढ़मू के पवन उरांव और है एकल गान में बनलोटवा के जगेश्वर भोक्ता प्रथम रहे वहीं द्वितीय बुढ़मू के संगीता कुमारी रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य श्रीमती सरिता देवी एवं जिला युवा समन्वयक अनुराग यादव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही बुढ़मू के प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की संचालक आयोजन समिति के सचिव रमेश कुमार महतो ने किया इस अवसर पर जेपीएस के प्रधानाचार्य वीरेंद्र वंशवाद दिनेश करमाली राज धाम साहू मुकेश कुमार नकुल प्रसाद भुनेश्वर महतो अशोक कुमार सोनम देवी का सराहनीय भूमिका रही।
जेएसएफ कलब बरतुआ द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश