RANCHI: डीआईजी विकास वैभव के हाथों सम्मानित हुए झारखंड के विनय
स्वामी विवेकानंद के जयंती पर रविवार को बिहार के पटना में आयोजित विवेकानंद लीडरशिप अवार्ड सम्मान समारोह में झारखंड के विनय कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राज्य का मान बढ़ाया।अत्तुनिया फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद लीडरशिप कांफ्रेंस सह अवार्ड -2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव बतौर मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रशांत प्रताप ने की जबकि स्वागत भाषण संस्था के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने एवं मंच संचालन गरिमा यादव ने किया । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात आगत अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । कार्यक्रम की शुरुआत अमर डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से की गई। वहीं युवा समाजसेवी विनय कुमार को भी सभा को संबोधित करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने देश के युवाओं के प्रति कई मुद्दों को लेकर मंच में रखा साथ ही साथ आज के युवा पीढ़ी को देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और नशाखोरी को भी रोकने की बात बताए। विनय ने मुख्य अतिथि डीआईजी विकास वैभव एवं जाने-माने समाजसेवी रितु जायसवाल से खास मुलाकात किए जिसमें अनेक बातों को लेकर उन्होंने चर्चा भी की साथ ही साथ विकास वैभव ने विनय कुमार को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां भी दी और आगे बढ़ने की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी बताया।
डीआईजी विकास वैभव के हाथों सम्मानित हुए झारखंड के विनय स्वामी विवेकानंद के जयंती पर
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश